राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात
फारबिसगंज/ अररिया, 10 अगस्त (हि.स.)। अररिया राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने नेता प्रतिपक्ष व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सरकारी आवास पर पहुंच कर औपचारिक मुलाकात की ।
उन्होंने अररिया जिला संगठन के विषय सहित कई मुद्दों पर चर्चा की । इस संदर्भ में मनीष यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए मैंने उनसे पंचायत, प्रखंड व ज़िले के स्तर पर कुछ ज़रूरी बदलाव की अनुमति मांगी है। मैंने बड़े हीं अदब व विनम्रता से कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे जिसको लेकर उनका सकारात्मक भाव रहा। संगठन में अनुशासन और अन्य कई विषयों को लेकर मैंने उनका ध्यान आकृष्ट कराया। मेरी इन बातों को हमारे नेता ने गंभीरता से लिया है।
उन्होंने बताया की जल्द ही तेजस्वी यादव बिहार के विभिन्न विधानसभा दौरे पर निकलने वाले हैं और उम्मीद है कि अगले महीने अररिया का कार्यक्रम भी तय होगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / गोविंद चौधरी