जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ तैयारी का लिया जायजा

 




अररिया 03 मई(हि.स.)। अररिया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है,जिसको लेकर जिलास्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा सभी पोलिंग पार्टी -सह- ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित गति से आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों का ब्रीफिंग स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल, मतदान कर्मियों के लिए हेल्प डेस्क, वाहन पार्किंग स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया गया।मौके पर विभिन्न कोषांगों के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा