पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष दिल्ली में विश्व मैथिल मंच द्वारा हुए सम्मानित

 


अररिया 19 अगस्त(हि.स.)।

नई दिल्ली के द्वारका स्थित बिहार सदन में अंतर्राष्ट्रीय संस्था विश्व मैथिल मंच की ओर से सोमवार को एक कार्यक्रम में अररिया जिला पत्रकार संघ के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश कुमार भगत को सम्मानित किया गया।

विश्व मैथिल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे श्याम मिश्रा ने मिथिला और मैथिल सभ्यता संस्कृति का प्रतीक पाग एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।मौके पर राष्ट्रवादी कवि विधु शेखर,गोपाल ठाकुर आदि मौजूद रहे। अररिया जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार भगत के निर्वाचन पर संस्था के संरक्षक त्रिलोक नाथ झा,राष्ट्रीय संयोजक सह अध्यक्ष खुशबू पाठक , स्वस्ति झा,सचिव मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीदेव झा उर्फ पोलो झा, राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश नाथ मिश्रा, झारखंड के संयोजक सुबीर कुमार, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष इंद्रकांत ठाकुर, शिव शंकर झा, राजेश कुमार मिश्रा, संजय पाठक, करिश्मा झा ,मनीष पाठक आदि ने बधाई दी।

उन्होंने भरोसा जताया कि पत्रकारिता के विभिन्न आयामों के साथ साथ सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों को अबाध गति से आगे ले जाने का काम करेंगे।

मौके पर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश कुमार भगत ने मंच के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए जिला के मुफस्सिल पत्रकारों के कल्याण को लेकर विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और उसको अमलीजामा पहनाने के लिए अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी