पांच फीडर में तीन घंटे विद्युत सेवा रहेगी बंद, पावर सब स्टेशन में वीसीबी का है बदलाव
अररिया 27 जुलाई(हि.स.)।
अररिया पावर सब स्टेशन में रविवार को खराब वीसीबी को बदला जाएगा।जिसके कारण पावर सब स्टेशन के पांच फीडर में तीन घटने के लिए विद्युत सेवा बाधित रहेगी।रविवार को दिन के ग्यारह बजे से दो बजे तक विद्युत सेवा मार्केटिंग फीडर,नवोदय फीडर, चंद्रदेई फीडर, कुर्साकांटा फीडर,जीरो माइल फीडर की बिजली बाधित रहेगी।जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता रमण कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि पावर सब स्टेशन में काफी दिनों से वीसीबी खराब था,जिसे मरम्मती कर किसी तरह व्यवहार में लाया जा रहा था
नया वीसीबी मिल जाने के कारण खराब वीसीबी को हटाकर नया वीसीबी लगाया जाएगा।विद्युत कार्यपालक अभियंता ने आम उपभोक्ताओं से बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य सुबह के वेला में कर लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि वीसीबी बदले जाने के तुरंत बाद ही विद्युत सेवा सभी फीडर में बहाल कर दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी