सीएसपी संचालक से हुए लूटकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा,लूटी हुई तीन लाख रूपये बरामद
अररिया, 29 मई(हि.स.)। जोकीहाट थाना क्षेत्र के हड़वा चौक स्थित सीएसपी संचालक मो.हसनैन कैशर पिता -स्व.अयीब आलम से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर तीन लाख रुपये छीन लिए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।पुलिस ने लूटी गई राशि तीन लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।हालांकि मामले में आरोपित की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपितों की शिनाख्त कर ली है।
आरोपितों में कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के अंतर्गत जुराबगंज राम कुमार पिता -बुटन यादव के रूप में की गई।पुलिस ने राम कुमार की पहचान सीसीटीवी फुटेज के साथ तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेते हुए की।पुलिस ने कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज में राम कुमार के घर में छापेमारी कर छीनी हुई दो लाख रूपये की रकम बरामद की।
जानकारी एसपी अमित रंजन ने देते हुए बताया कि सीएसपी संचालक से हुए लूटकांड को पुलिस ने गंभीरतापूर्वक लिया था।सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में मामले के खुलासे के लिए जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, डीआईयू प्रभारी अजीत चौधरी , एसआई श्रवण कुमार राम और डीआईयू टीम और सशस्त्र पुलिस बलों की विशेष टीम बनाई गई थी।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि जोकीहाट थाना में लूटकांड का का मामला दर्ज होने के बाद सीएसपी संचालक मो.हसनैन कैशर ने घर जाने के बाद कार की डिक्की में ही एक लाख रूपये होने की जानकारी दी।सूचना के बाद केस के अनुसंधानकर्ता द्वारा प्रस्तुति सह जब्ती सूची बनाकर एक लाख की राशि को जब्त किया गया।उसके बाद टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के साथ सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर लूटकांड को अंजाम देने वाले बदमाश के कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के होने की बात कही,जिसके बाद टीम द्वारा राम कुमार के घर में छापेमारी कर लूटी गई दो लाख की राशि बरामद की गई।एसपी ने घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लेने की बात करते हुए घटना में शामिल दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा