अररिया में पुलिस ने 68 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ़्तार

 




फारबिसगंज/अररिया, 20 अप्रैल(हि.स.)। अररिया के बैरगाछी ओपी पुलिस को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने चालक समेत कारोबार में शामिल दो सगे भाई को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

बैरगाछी ओपीध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की बड़ी खेप जोकीहाट-अररिया के रास्ते लाया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैरगाछी चौक से आगे अजमतपुर राइस मिल के समीप सघन वाहन जांच शुरू की। बंगाल की ओर से आ रहे पिकअप वेन को रोककर तलाशी ली तो तलाशी के दौरान गाड़ी से 68 कार्टन में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान वाहन से 1632 बोतल में बंद कुल 612 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वही, पुलिस ने मौके से कारोबारी दार्जलिंग जिले के प्रधान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत गुरुम बस्ती निवासी इंदल सिंह के पुत्र राजा सिंह व नीतीश सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वाहन को ज़ब्त कर क़ब्ज़े में रखा गया है। वही सूचना मिलते ही अररिया एसडीपीओ रामपुकार सिंह बैरगाछी ओपी पहुंचकर गिरफ्तार कारोबारी से गहन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा