पलासी के पेचैली में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता के तहत दिलाया शपथ
Nov 3, 2025, 14:22 IST
अररिया 03 नवम्बर(हि.स.)। पलासी के पेचैली में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार को टोला टोला भ्रमण कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया और मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए आम मतदाताओं को शपथ दिलाया गया।
स्वीप गतिविधि के तहत कश्मीर जीविका महिला संगठन के द्वारा मतदाताओं को जागरूकता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अररिया जिला क छह विधानसभा में द्वितीय चरण के तहत आगामी 11 नवम्बर को मतदान होना है।
कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की निर्देश पर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार जिले के अलग अलग हिस्सों में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर