अररिया के नए डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
Sep 10, 2024, 18:11 IST
फारबिसगंज/अररिया, 10 सितंबर (हि.स.)। अररिया के नए डीएम 2017 बैच के आईएएस अनिल कुमार ने आज अररिया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वही, इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप सहित अन्य अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अस्पताल के निरीक्षण को लेकर डीएम अनिल कुमार ने बताया कि आज उनका पहला दिन था और अस्पताल में निहित स्वास्थ्य सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखने और समझने के उद्देश्य से अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम अनिल कुमार ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar