डीएफओ मेघा यादव का तबादला
अररिया 15 अक्टूबर(हि.स.)।
अररिया डीएफओ मेघा यादव का गोपालगंज तबादला हो गया।उनके स्थान पर नवादा से नए डीएफओ के रूप में आईएफएस संजीव रंजन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान डीएफओ मेघा यादव के सम्मान में मंगलवार को जलवायु परिवर्तन, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां जिले भर के वन कर्मियों ने निवर्तमान डीएफओ को विदाई दी और नए अधिकारी का स्वागत किया। इस समारोह में जिले के सभी वन विभाग के कर्मचारियों ने उनके द्वारा किये गए कार्यों की चर्चा की। कर्मियों ने बताया कि मेघा यादव द्वारा वन जीवों के लिए जिले में बेहतर कार्य किये गए। हिमालय के तराई का इलाका होने के कारण यहां दुर्लभ प्रजाति की पक्षियों का वास होता है। जिन्हें चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा था।
मौके पर पदभार ग्रहण किए डीएफओ संजीव रंजन ने बताया कि इसके पहले नवादा जिले में मेरा कार्यकाल रहा है। अब अररिया में बेहतर कार्य करना होगा। पिछले बचे कार्यों को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही प्रस्तावित रानीगंज प्रखंड में बनने वाले बिहार के सबसे बड़े चिड़ियाघर के कार्यों को गति देने मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर