भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी : प्रदीप सिंह

 


अररिया, 12 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा के स्थानीय लोकसभा सांसद प्रदीप सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि तीन राज्य मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए चुनाव के बाद मिले अप्रत्याशित जनादेश के उपरांत मुख्यमंत्री की घोषणा ने साबित कर दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जहां एक छोटा कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री बन सकता है।

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जात-पात से ऊपर उठकर निर्णय ले रही है। हर- वर्ग समुदाय का ध्यान रख रही है। उन्होंने तीनों राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन नव नियुक्त मुख्यमंत्री के शासनकाल में तीनों प्रदेशों में इनके नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में विकास की नई इबारत लिखी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द