केंद्र सरकार के कश्मीर के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया मुहर:प्रदीप

 


अररिया 11दिसंबर(हि.स.)।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में मुहर लगा दिया।सुप्रीम कोर्ट का यह मुहर द्योतक है कि मोदी है तो गारंटी है।केंद्र सरकार के इस फैसले के कारण जम्मू कश्मीर में अमन शांति कायम है।उपरोक्त बाते अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के कश्मीर मामले पर फैसले आने के बाद सोमवार को कही।

उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारा है।इसी सोच पर आधारित लोकतंत्र के मंदिर के लिए एक महत्वपूर्ण फैसले को आज न्याय के सर्वोच्च मंदिर से मंजूरी मिली।उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ ने धारा 370 और 35A को हटाने के लिए दिए गये निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है।सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए अररिया सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्य विचारधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है।इसके लिए करोड़ों कार्यकर्ता और देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा