जोगबनी से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन के लिए सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

 


अररिया 01दिसंबर(हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अररिया सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर स्पेशल ट्रेन जोगबनी से चलाने की मांग की है।

20 जनवरी से 28 फरवरी तक जोगबनी से अयोध्या के लिए प्रत्येक सप्ताह में दो फेरों वाली स्पेशल ट्रेन चलाये जाने हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है।सांसद ने अपने पत्र में पूरे सीमांचल, कोसी अंचल एवं पूर्वी नेपाल के लाखों श्रद्धालु सुगमता पूर्वक अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर सकें की सुविधा के लिए जोगबनी से ट्रेन चलाई जाने का प्रस्ताव भेजा है। सांसद ने इस ट्रेन को जोगबनी से खुलने के बाद फारबिसगंज, बथनाहा, सिमराहा अररिया आरएस एवं कोर्ट रुकते हुए कटिहार से वाया गोरखपुर या प्रयागराज चलाई जाने को लिखा है । इस आशय की जानकारी सांसद के रेल प्रतिनिधि विनोद सरावगी द्वारा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर उमड़ने वाली भारी भीड़ के को नजर में रखते हुए रेलवे ने अयोध्या के लिए 100 से भी ज्यादा स्पेशल ट्रेनो को चलाए जाने की योजना बनाई है ।22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद 23 जनवरी से राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा