सांसद ने नागरिकों के साथ सुनी पीएम के मन की बात

 


अररिया,26 नवंबर(हि.स.)। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रविवार को बसंतपुर के बूथ संख्या 148 और 149 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 107वें संस्करण को स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस प्रेरणादायी कार्यक्रम को न केवल लोग सुनने का काम करते हैं।बल्कि उसे आत्मसात भी करते हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत 26/11 हमले में शहीद हुए सभी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की,जो वीर जवानों के शहादत के प्रति बलिदान को स्मरण कर श्रद्धा देने का द्योतक है।पीएम ने डिजिटल पेमेंट,वोकल फॉर लोकल, स्वच्छता अभियान जैसे विषयों पर चर्चा के माध्यम से बनते,बदलते एवं बढ़ते भारत का अदभुत रेखाचित्र प्रस्तुत किया,जिसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।

एमपी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने बताया लोकल पर्व हों या प्रोडक्ट,किस तरह ग्लोबल बनाया जा सकता है। झारखण्ड, ओडिशा और बंगाल के जन-जातीय इलाकों के ‘छऊ’ नृत्य को लेकर 15 से 17 नवम्बर तक एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के साथ श्रीनगर में ‘छऊ’ पर्व का आयोजन किया गया।भारतीय संस्कृति की सुंदरता को सऊदी अरब में भी महसूस किया गया। सऊदी अरब में ‘संस्कृत उत्सव’ नाम का एक आयोजन हुआ,जो अपने आप में अनूठा कार्यक्रम था।

स्वच्छ भारत अभियान ने साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच बदल दी है और ये पहल आज राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बन चुकी है। जिसने करोड़ों देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका विश्व में बज रहा है।दुनिया के विकसित राष्ट्र भारत में हो रहे विकास कार्यों के मुरीद हो रहे हैं।प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास जीत रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा