ट्रक पर लदे 1329 लीटर विदेशी शराब के साथ जोकीहाट में दो कारोबारी गिरफ्तार

 
















अररिया, 04 जुलाई (हि.स.)। जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनएच 327ई सड़क पर गुरुवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक पर लदे 1329 लीटर विदेशी शराब के साथ असम के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया।इसकी पुष्टि अररिया एसपी अमित रंजन ने की।

एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से ट्रक द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब अवैध बिक्री के लिए बिहार लाई जा रही है।सूचना के आलोक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था,जिसमे जोकीहाट थाना पुलिस के साथ डीआईयू टीम को शामिल किया गया था।इसी क्रम में गुरुवार को एनएच 327 ई सड़क में जोकीहाट थाना क्षेत्र के खुट्टी चौक के पास से कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो मिली सूचना सही साबित हुई और ट्रक पर विभिन्न ब्रांडों का विदेशी शराब कार्टन में बंद मिला।ट्रक पर से 1329 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में ट्रक पर सवार शर्म के अवैध कारोबारी असम के बोगाईगांव जिला के बिदयापुर थाना क्षेत्र दुर्गामाड़ी के रहने वाले 27 वर्षीय रियाजुल हक और दूसरा असम के ही धुबड़ी जिला के भोजपारा के रहने वाले 21 वर्षीय अकीनुर अली पिता - मनोवर हुसैन को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दोनों के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया है।गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की है।मामले में जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा