घुरना पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर 115 बोतल शराब के साथ तीन बाइक किया जब्त

 


अररिया, 15 अक्टूबर(हि.स.)।

अररिया एसपी अमित रंजन की ओर से जिले भर में मद्य निषेध को लेकर सभी थाना और ओपी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार को भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित घुरना थाना क्षेत्र के भवानीपुर में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने तीन मोटरसाइकिल के साथ 115 बोतल शराब बरामद किया।

घुरना थानाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी जवानों ने पथराहा से खदेड़ते हुए भवानीपुर में तीनों बाइक के साथ तस्करी कर लाए गए शराब को बरामद किया गया।हालांकि इस दौरान पीछा होता देख तस्कर अपनी अपनी बाइक को फेंककर भागने में कामयाब रहे।105 बोतल नेपाली शराब और 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर