जोगबनी,फारबिसगंज,अररिया और नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर सफाई की नई शुरुआत
अररिया 05 दिसम्बर(हि.स.)।
कटिहार-जोगबनी रेलखंड की अति महत्वपूर्ण चार रेलवे स्टेशन जोगबनी,फारबिसगंज,अररिया और पूर्णिया की सफाई की जिम्मेदारी शुक्रवार से बेगूसराय की कंपनी आफताब इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे आ गई है। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कंपनी के द्वारा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अन्य स्टेशनों पर की जा रही सफाई के तहत जोगबनी,फारबिसगंज,अररिया और पूर्णिया की सफाई की जिम्मेवारी बेगूसराय की कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी के 20 से 21 सदस्यों का दल दो शिफ्ट में रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई पूरी तरह ऑटोमेटिक मशीनरी सिस्टम से करेंगे।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा जारी पत्र और कंपनी के निदेशक अंजली मिश्रा के पत्र को शुक्रवार को कंपनी के सुपरवाइजर बापी मांडल ने सौंपते हुए स्टेशन परिसर की सफाई की शुरुआत की। मेमनाइज क्लीनिंग सिस्टम के तहत सुबह छह बजे से रात दस बजे तक दो शिफ्ट में काम किया जाएगा।बापी मंडल ने बताया कि कंपनी के द्वारा कटिहार,कामख्या, न्यू जलपाईगुड़ी,सिलीगुड़ी सहित आदि स्टेशनों पर कई वर्षों से सफाई का दायित्व का निर्वहन कर रही है और उसी के तहत उसके कार्य क्षेत्र में रेलवेज द्वारा विस्तार किया गया है।उन्होंने रेलवे द्वारा तीन सालों का सफाई का अनुबंध होने की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर