अररिया में नामांकन के दूसरे दिन भी नहीं खुला एक भी खाता
Apr 13, 2024, 18:44 IST
फारबिसगंज/अररिया, 13 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे दिन शनिवार को किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक नामांकन का खाता नहीं खुला है ।
बताया गया कि अब तक नामांकन शुल्क की निर्धारित जमानत राशि जमा कर 07 नाम निर्देशन प्रपत्र अभ्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया है। भाजपा सहित सात ने कटाया एनआर। वही, एनआर कटाने वाले में छह निर्दलीय प्रत्याशी है आपको बता दें कि अररिया में 7 मई को मतदान होने है ।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा