डीएम इनायत खान ने अधिकारियों के साथ ईवीएम कमिशनिंग का किया निरीक्षण

 




अररिया,29 अप्रैल(हि.स.)।

अररिया में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा सभी डिस्पैच सेंटरों पर ईवीएम कमिशनिंग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मतदान सामग्री वितरण स्थल, पार्किंग स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार वरीय प्रभारी, निर्वाचन -सह- अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ समीक्षा की गई। जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया को आवश्यकता अनुसार वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द