अररिया डीएम इनायत खान ने ज़िला के सभी डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया
फारबिसगंज/अररिया, 27 अप्रैल(हि.स.)।लोकसभा चुनाव अररिया संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण 07 मई 2024 को मतदान होना है। इसे लेकर अररिया डीएम इनायत खान ने जिलें के विभिन्न फैसिलिटेशन सेन्टर, सभी प्रशिक्षण स्थल एवं अररिया जिला अन्तर्गत सभी विधानसभा हेतु चिन्हित डिस्पैच सेंटरों पर चुनाव को लेकर अबतक की गई तैयारियों का निरीक्षण शनिवार को किया।
निरीक्षण कें क्रम में पाया गया कि जिला स्तर पर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, फैसिलिटेशन सेन्टर पर मतदान कर्मी/आवश्यक सेवा, श्रेणी के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रक्रिया सहित निर्वाचन से संबंधी समस्त तैयारियां प्रगति पर है।
अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अररिया पब्लिक स्कूल, अररिया में बनाये गये फैसिलिटेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पोलिंग कर्मियों के लिए की गई मतदान की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अररिया नोडल पदाधिकारी -सह- सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सोनी कुमारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में बताया गया कि सभी आवेदकों को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र उपलब्ध कराने एवं मतदान की व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर अररिया पब्लिक स्कूल, अररिया में अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक 06 विधानसभा के लिए 06 काउन्टर तथा अन्य जिला के मतदाताओं के लिए एक अतिरिक्त काउन्टर की व्यवस्था की गई है।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 से संबंधित द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम 27.04.2024 से 30.04.2024 तक निर्धारित है। प्रशिक्षण प्रत्येक दिवस दो पाली में आयोजित की जा रही है। मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री वसीम अहमद, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग एवं संबंधित पदाधिकारी गण तथा मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा