उज्ज्वल कुमार के शतक से इंडस स्पॉटिंग क्लब बी की धमाकेदार जीत

 


अररिया, 13 जनवरी(हि.स.)। स्थानीय अररिया कॉलेज के मैदान पर भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग के मैच कॉन्सम ट्राफी मैच संख्या 22 में मंगलवार को इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने नरपतगंज क्रिकेट क्लब को 192 रनों के भारी अंतर से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। मैच के असली हीरो उज्ज्वल कुमार रहे, जिन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत की नींव रखी।

​टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडस बी की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों के खेल में 34.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंडस की ओर से उज्ज्वल कुमार ने विस्फोटक पारी खेलते हुए मात्र 98 गेंदों में 105 रन बनाए। उनके अलावा अमन राज ने 25 और सुमित शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया। नरपतगंज की ओर से जयंत रॉय ने 54 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि फहद और बजरंग सोनी को 2-2 सफलताएं मिलीं।

​263 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरपतगंज क्रिकेट क्लब की टीम इंडस के गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आई। पूरी टीम महज 20.4 ओवरों में सिर्फ 70 रन बनाकर सिमट गई। नरपतगंज का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। फहद ने 12 और रौनक सिंह ने 11 रन बनाए।​इंडस बी के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। शिवम कुमार झा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट लिए। अमन कुमार ने 2 और विक्की विशाल ने 1 विकेट हासिल किया।

​शानदार 105 रनों की पारी के लिए उज्ज्वल कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मैच में गौरव कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई, जबकि तनवीर आलम और अश्वनी ने अंपायरिंग का जिम्मा संभाला।मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, अनामी शंकर, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर