पुलिस ने 14836 लीटर शराब और साढ़े चार करोड़ का मादक पदार्थ के साथ अन्य चीज किये बरामद
25 हथियार,34 कारतूस और 121 वाहन समेत 41.64 लाख भारतीय और 5.49 नेपाली करेंसी किया बरामद
अररिया, 05 मई(हि.स.)। अररिया जिला पुलिस की ओर से तीसरे चरण के मतदान को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत 14836.695 लीटर शराब,साढ़े चार करोड़ का मादक पदार्थ,25 हथियार,34 कारतूस और 121 वाहन समेत 41.64 लाख भारतीय और 5.49 नेपाली करेंसी बरामद किया है।इस बात की जानकारी प्रचार का शोरगुल थामने के बाद जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान एवं एसपी अमित रंजन ने रविवार को दी।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि कुल शराब 41 लाख 64 हजार 5 रुपये मूल्य का शराब,4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 400 रुपये का मादक पदार्थ,25 हथियार और 34 कारतूस बरामद किया गया।वहीं पुलिस ने 41 लाख 64 हजार 720 रुपये भारतीय करेंसी और 5 लाख 49 हजार नेपाली करेंसी बरामद किया गया।
शराब में देशी चुलाई शराब 6925.39 लीटर,अंग्रेजी शराब 3606.305 लीटर,नेपाली शराब 4304.5 लीटर कुल 14 हजार 836.695 लीटर शराब पकड़ा गया है,जिसकी अनुमानित कीमत 41 लाख 64 हजार 5 रूपये बताया गया।वहीं मादक पदार्थों में गांजा 880.702 किलोग्राम,चरस 4.86 ग्राम, हेरोइन 4.70 ग्राम,स्मैक 642.3 ग्राम,प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप 610.1 लीटर और नशीली दवाई 51 हजार 967 पीस पकड़ा गया,जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 400 रूपये हैं।जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि कुल 121 वाहन पकड़े गए हैं,जिसमे बाइक 93, कार 15,स्कॉर्पियो एक,टेंपू 3,बस एक,पिकअप 3,स्कूटी 2,ट्रक तीन जब्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा