इंटर परीक्षा में ड्यूटी से गायब रहे 136 वीक्षकों से डीईओ ने पूछा स्पष्टीकरण,अगले आदेश तक वेतन स्थगित

 








अररिया 05फरवरी(हि.स.)। अररिया जिला के सदर और फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का संचालन 01 फरवरी से ही हो रहा है।जहां विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में वीक्षक के रूप में लगाई गई लेकिन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 136 शिक्षकों ने वीक्षक के रूप में योगदान नहीं दिया।जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सोमवार को कार्यालय आदेश ज्ञापांक संख्या 269 दिनांक -5 फरवरी 2024 के मध्यम से केंद्रों पर योगदान नहीं करने वाले 136 वीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है।

सभी वीक्षकों को दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है।साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने अपने कार्यालय आदेश में अगले आदेश तक अनुपस्थित रहने वाले सभी वीक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया है। डीईओ ने निर्धारित अवधि के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 में निहित प्रावधान के आलोक में अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही।डीईओ द्वारा जारी कार्यालय आदेश में वीक्षकों द्वारा आवंटित परीक्षा केंद्रों पर योगदान नहीं करने,स्वेच्छाचारिता एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना दर्शाने जाने की बात कही गई है।उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट को वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से शुरू है और 12 फरवरी तक चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा