15 लाख की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का चेयरमैन ने रखी आधारशिला

 
















अररिया,04 जुलाई (हि.स.)।

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र योजना अंतर्गत 14 लाख 98 हजार 523 रुपये की प्राक्कलित राशि से बनने वाले पीसीसी सड़क का निर्माण का आधारशिला मुख्य पार्षद वीणा देवी ने रखी।

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 में मेला चौक दुर्गा मंदिर से पीट के मिनी गेट तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य होना है।जिसका निर्माण कार्य की अवधि 60 दिनों की है।आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य पार्षद वीणा देवी के अलावा उप मुख्य पर्दे नूतन भारती,पार्षद रेखा देवी,सशक्त स्थायी समिति सदस्य गणेशजी गुप्ता,मो.इस्लाम समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग काफी दिनों से स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी।सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द