विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद वंचित लोगों तक लाभ पहुंचाना : सांसद
अररिया,09 जनवरी(हि.स.)।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत मंगलवार को अररिया नगर परिषद स्थित बस स्टैंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी शामिल हुए।सांसद ने वहां उपस्थित लाभुकों व लोगों के साथ भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया एवं उनसे संवाद कर उन्हें केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
साथ ही वहां मौजूद प्रखंड कार्यालय से आए पदाधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित लोगों को अतिशीघ्र लाभ दिलाने का दिशा निर्देश दिया। सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा के तहत अबतक जिले के लाखों वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया चुका है, इस यात्रा के दौरान हर पंचायत में लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच करने के साथ उनका आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई यह विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत को विकसित भारत बनाना है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सैनानी, जिला मंत्री नीरज झा, नगर परिषद से धीरज मिश्रा के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द