अररिया लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने भरा नामांकन
फारबिसगंज/अररिया, 16 अप्रैल(हि.स.)। अररिया में लोकसभा अधिसूचना जारी होने के चौथा दिन मंगलवार को नामांकन का खाता खुल गया है. दो बार विधायक और तीन बार के सांसद रह चुके सीमांचल के अररिया से प्रदीप कुमार सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया.
अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डीएम इनायत ख़ान के समक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने नामांकन किया. इस मौके पर अररिया समाहरणालय में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गये थे. समाहरणालय परिसर में निषेधाज्ञा के बीच मंगलवार को पहला नामांकन बीजेपी की तरफ से दाखिल किया गया.
प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अररिया समेत पूरे सीमांचल में विकास बहुत तेज़ी से होगा। और उन्हें कहा कि बचे हुए जो भी काम है वो बहुत तेज़ी से होगा ।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा