भूमि विवाद के निबटारे को लेकर जिले के सभी थाना में जनता दरबार का आयोजन
Jun 29, 2024, 17:54 IST
अररिया, 29 जून(हि.स.)। जिले में जमीन से जुड़े विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को सभी थानाे में जनता दरबार लगाया गया,जहां अंचल कार्यालय के अधिकारी,कर्मचारी के साथ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आपसी सहमति पर मामले का निबटारा किया गया।
आज जिले के सभी थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति पर जमीन विवाद से जुड़े मामलों का निबटारा किया गया।आपसी सहमति के आधार पर जमीन विवाद से जुड़े छोटे मोटे दर्जनों मामलों का निबटारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा