अनुमंडल अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर बवाल, तोड़फोड़ से मची अफरा-तफरी
बक्सर, 16 जनवरी (हि.स.)। डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी दो मरीजों को रेफर किए जाने के बाद एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराये जाने पर उनके परिजन और समर्थक आक्रोशित हो उठे।
एंबुलेंस के नदारद रहने से नाराज लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। आक्रोशितों द्वारा किए गए उत्पात में अस्पताल के प्रवेश द्वार तथा आपातकालीन कक्ष के शीशे का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। हालात बिगड़ते देख चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान बचाने के लिए छिपने को मजबूर हो गए।
घटना की सूचना अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रुति प्रकाश ने अनुमंडलाधिकारी को दी। उन्होंने बताया कि बड़का ढकाईच गांव के करण दुबे और भोला दुबे को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था। उस समय एंबुलेंस अन्य मरीजों को लाने-ले जाने में व्यस्त थी। बाद में एंबुलेंस पहुंचने पर दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा