जेडपीएस में तीन दिवसीय सलाना खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

 




अररिया, 27 दिसम्बर(हि.स.)।

जिले के जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में सालाना खेलकूद महोत्सव का शनिवार को समारोह आयोजित कर समापन किया गया।

छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों तथा आम नागरिकों की उपस्थिति में समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मनोज विश्वास मौजूद रहे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,जोगबनी नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद अनीता देवी,नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष तरन्नुम नाज़, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व निदेशक कुमार अनूप, कार्यकारी अध्यक्ष अजित सिन्हा,नेपाल से राजेश गुप्ता तथा समाजसेवी अनवर राज प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से खेल मशाल प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का विधिवत शुभारंभ किया, जिससे वातावरण खेल भावना से ओत-प्रोत हो गया।

आज के दिन के मुख्य आकर्षण खेलों में लड़कों और लड़कियों की रोमांचक खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता रहीं। इन खेलों में खिलाड़ियों ने अद्भुत फुर्ती, रणनीति और टीम वर्क का परिचय दिया। दर्शकों ने तालियों और जयघोष के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। हर मुकाबला कड़ा और रोमांच से भरपूर रहा, जिससे पूरे दिन खेल प्रेमियों में खासा उत्साह बना रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक खुर्शीद खान एवं प्रिंसिपल कविता खान ने खेलों के महत्व पर प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और आपसी सहयोग की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के में मुख्य रूप से खेल प्रशिक्षक विकास कुमार, विवेक कुमार,राजू झा,गणेश,रवि, सुनीता बनर्जी,इरफान अली, पायल लड्ढा,ज्ञानू,पोरोमिता, राजीव,आशीष,अभिनव,रौशन, सुनील,वर्षा,पिंकी,स्वस्तिका, श्रुति,नेहा आदि ने अपना विशिष्ट योगदान दिया।

अपने शानदार प्रदर्शन और निरंतर उत्कृष्ट खेल भावना के कारण प्लेयर ऑफ द स्पोर्ट्स का खिताब लड़कों की श्रेणी में याशीर तथा लड़कियों की श्रेणी में सोनाली को प्रदान किया गया। अंत में सभी विजेता हाउसों और प्रतिभागियों को चमचमाती ट्रॉफियों, मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर