शिशु भारती के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 




अररिया,10 दिसंबर (हि.स.)।

फारबिसगंज के एसके रोड स्थित शैक्षणिक संस्थान शिशु भारती का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया।जिसमे स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विकर्म,एसडीपीओ खुशरू सिराज,मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव,संस्थान के ललिता केडिया,कुणाल केडिया और हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के संगठन आयुक्त एस एन सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

मौके पर स्कूल के निदेशक कुणाल केडिया ने स्कूल के प्रबंधन और उपलब्धि से अपने संबोधन में लोगों को अवगत कराया।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई।जिसके बाद स्कूल के बच्चों के द्वारा रिकार्ड डांस, ग्रुप डांस के साथ सामाजिक कुरीतियों को लेकर एकांकी प्रस्तुति कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द