अनियंत्रित बस ने स्कूल जा रहे छात्र को कुचला
पूर्वी चंपारण,27 मई(हि.स.)। साइकिल से स्कूल जा रहे एक छात्र की अनियंत्रित बस की चपेट में आने से सोमवार को मौत हो गई है, जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया।
घटना पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज-बेतिया मुख्य पथ पर पहाड़पुर थाना के हरी चौक के समीप हुई है।मृतक छात्र पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत के दुधियांवा ओझा टोला निवासी सुदामा पंड़ित का 14 वर्षीय पुत्र मंदीप कुमार प्रजापति है।
बताया गया कि छात्र अपनी साइकिल पर घर से स्कूल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पहाड़पुर थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि बस की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। जिसे समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया। शव को पोस्टमार्टम में भेज कर फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा