रेलवे ब्रिज की लम्बाई बढ़ाने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने काम रोका कर किया प्रदर्शन
फारबिसगंज/अररिया , 07 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या चार के आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे ब्रिज की लंबाई बढ़ाई की मांग को लेकर सोमवार को रेलवे ब्रिज के निर्माण के कार्य को रोककर प्रदर्शन किया।
नाराजगी जताते हुए लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया मंचित दास के नेतृत्व में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण हेम नारायण मंडल, अशीष कुमार मंडल, सौरभ कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार, मधुसुदन मंडल, सुनिता देवी, नागेश्वर पासवान, आदित्य कुमार, सर्वानन्द झा आदि ने बताया कि अररिया से गलगलिया तक बन रहे नई रेल लाइन की ऊंचाई अधिक होने के कारण बाढ़ व बारिश का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। इस कारण लोगों के घर आंगन व दरवाजे पर पानी जमा जाता है।
पानी निकासी की मुक्कमल व्यवस्था नहीं रहने से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। 20 फीट का रेलवे ब्रिज बनने से किसी तरह का कोई फायदा नहीं होगा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक रेलवे द्वारा कम से कम सौ फीट बड़ा ब्रिज नहीं बनाएगा, काम होने नहीं देंगे। वही, रेलवे इंजीनियर प्रशांत घोष ने बताया कि ब्रिज की लंबाई बढ़ाने के लिए ग्रामीणों से आवेदन लिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar