सड़क दुर्घटना में किसान की मौत, विरोध में सड़क जाम

 


बिहारशरीफ, 24अगस्त (हि.स)। नालंदा में शनिवार की सुबह सड़क पार करने के दौरानअज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक किसान की मौत हो गयी।घटना के विरोध में मृतक के परिजन और ग्रामीणों नें बिहारशरीफ-बरबाघा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 82 को जाम कर दिया है।जाम से वाहनों का आवागमन वाधित हो गया है। आक्रोशित लोग जिला प्रशासन को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।घटना की सूचना पाकर बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिष कुमार और बिहारशरीफ थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर जाकर लोगों को समझाकर जाम समाप्त करने की पहल की। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बिहारशरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहारशरीफ बरबीघा मुख्य मार्ग नकटपूरा गांव के समीप बासोचक निवासी कृष्णा प्रसाद शौच के लिए सड़क के किनारे जा रहे थे,जहां अज्ञात वाहन नें उन्हें रौद दिया, जिससे किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सङक जाम कर दिया है। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर जाकर स्थिति को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

बीडीओ ने परिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को 20000 रुपये को दिया गया है।पुलिस शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी