अम्बाला में भागपरवाहा के मजदूर की मौत,गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
May 8, 2024, 19:28 IST
अररिया, 08 मई(हि.स.)। अम्बाला स्थित एक दवाई फैक्ट्री में कार्यरत फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के भागपरवाहा के रहने वाले एक कामगार मजदूर की मौत हो गई,जिससे उनके घर पर स्वजनों के बीच मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार, भागपरवाहा गांव निवासी लक्ष्मण बहरदार के पुत्र अशोक बहरदार अपने परिजन के पालन पोषण के लिए अम्बाला में स्थित एक दवाई फैक्ट्री में मजदूरी करता था। जहां कार्य करने के दौरान बोरा का छल्ली गिरने से उसकी मौत होने की बात बताई जा रही है।मंगलवार की शाम को मृतक के सहकर्मियों ने फोन के माध्यम से उनकी मौत की जानकारी परिजन को दी ।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा