मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं व निबंधन में व्यापक भ्रष्टाचार व धांधली का आरोप
सहरसा,22 नवंबर (हि.स.)।मजदूरों के कल्याणकारी योजनाओं व निबंधन में चल रहे व्यापक भ्रष्टाचार व धांधली की जांच को लेकर बुधवार को मजदूर नेता ने सहायक श्रमायुक्त को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति 20 सूत्री सदस्य सह माले युवा नेता कुंदन यादव ने श्रम संसाधन विभाग के कोसी प्रमंडल के सहायक श्रमायुक्त को आवेदन देकर नवहट्टा एवं सत्तरकटैया के वर्तमान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के कार्यकाल में बिहार भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में किये गए श्रमिकों का निबंधन एवं स्वीकृत योजनाओं से सम्बंधित आवेदन का निष्पक्ष व स्थलीय जांच की मांग की।
सहायक श्रमायुक्त को दिए आवेदन में नवहट्टा एवं सत्तरकटैया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पर बिचौलियों के मिलीभगत से दोनों प्रखंड में बतौर रिश्वत लेकर दर्जन भर से अधिक मृत एवं अनगिनत फर्ज़ी लोगों का निबंधन करने और रिश्वत नहीं देने के कारण सही व पात्र मजदूरों के निबंधन हेतु आवेदन को अस्वीकृत करने का आरोप लगाया।
श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन की जांच के नाम पर अधिकारी अपने संरक्षित दलालों के माध्यम से अवैध राशि की उगाही करवाकर अपात्र व फर्ज़ी मजदूरों के आवेदन को स्वीकृत कर दिया जाता है।उन्होंने सभी बिन्दुओं की निष्पक्ष जांच कर दोषी पदाधिकारी पर कारवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा