सामूहिक विवाह का इतिहास रचेगा तैलिक साहू समाज :पिंकी

 


नवादा,12अगस्त (हि.स.)।नवादा जिला तैलिक साहू सभा के ने नवादा के सेलिब्रेशन होटल के प्रांगण में सोमवार को तैलिक साहू वर वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नवादा जिला तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार और मंच संचालन जिला महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी एवम बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष संजय साव रहे।

मुख्य अतिथि पिंकी कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम से साहू समाज को बेटा बेटी के शादी करने में लाभ मिलेगा। संजय साव ने कहा कि आज जो यह वर वधु परिचय कार्यक्रम हुआ यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है ।

जिला प्रभारी छोटन साव ने कहा की इस कार्यक्रम का जितना प्रांशसा किया जाय वह कम है , बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा की ओर से नवादा जिला तैलिक साहू सभा को हार्दिक धन्यवाद देता हूं ।

उपेंद्र कुमार विभूति ने कहा की तेली जाति के हम लोग एकजुट रहेंगे तो आगे हमलोग सामाजिक क्षेत्र से लेकर राजनीति क्षेत्र में भी आगे जायेगें ।

जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,महामंत्री अरविंद गुप्ता ने कहा की नवादा जिला तैलिक साहू सभा हमेशा समाज का उन्नति के लिए कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा ।

कार्यक्रम में सभी युवक युवती एवम उनके अभिभावक को नवादा साहू समाज के द्वारा डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कई लड़का , लड़की वाला एक दूसरे को पसंद भी किया।सबसे बड़ी बात यह रहा की कई लड़का पक्ष के लोग दहेज मुक्त शादी करने का मंच से घोषणा किया ।लगभग कई लड़का , लड़की जो संबध विच्छेद या विधवा विधुर भी आया और अपना रजिस्ट्रेशन कराकर फिर शादी करने का बात रखा और अपने लिए सुयोग्य वर और वधू के लिए समाज से प्रयास करने को आह्वान किया

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी