अक्षत कलश प्रसाद वितरण कमेटी गठित, श्री कृष्ण झा संयोजक एवं जवाहर ठाकुर बने सह संयोजक

 


सहरसा,25 दिसंबर (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश प्रसाद वितरण को लेकर सभी प्रखंडों में कमेटी का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को महिषी उग्रतारा स्थान में बैठक आयोजित की गई। जिला से पहुंचे प्रभारी सुभाष चंद्र झा ने बताया कि अयोध्या श्री राम जन्मभूमि से कलश अक्षत एवं प्रसाद का वितरण प्रत्येक घर में किया जाना है।28 दिसंबर को शंकर चौक से सभी प्रखंडों में अक्षत कलश भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर में श्री राम लला की विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। इस अवसर पर जिले एवं प्रखंड के सभी मठ मंदिर धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों पर भजन कीर्तन एवं अष्टयाम का आयोजन कर संध्या में प्रत्येक घर से पांच पांच दीपक जलाकर भव्य आयोजन किया जाएगा।

संयोजक श्री कृष्ण झा एवं सह संयोजक जवाहर ठाकुर ने बताया कि अक्षत कलश प्रसाद लाने के लिए महिषी से गाजे बाजे के साथ लाया जाएगा। वही इस निमित्त अष्टयाम कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिषी प्रखंड के सभी 19 पंचायत के प्रत्येक गांव में घर-घर तक श्री राम जन्मभूमि का संदेश एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर समिति सदस्य के रूप में शत्रुघ्न चौधरी, विशेश्वर चौधरी, सुंदरकांत चौधरी, संजीव कुमर, गौरव नारायण झा, लक्ष्मीकांत झा, रितेश ठाकुर, पहाड़ी महतो, सोहन झा, मोहन झा एवं हीरा कांत झा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा