विद्यार्थी परिषद द्वारा भारतीय नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

 










समस्तीपुर, 9 अप्रैल (हि स )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा भारतीय नव वर्ष के अवसर पर मंगलवार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य रूप से नगर इकाई के द्वारा पटेल मैदान गोलंबर पर आज शाम को भारत माता की आरती आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ता एवं छात्रों के साथ-साथ आम नागरिक भी शामिल हुए पूरा वातावरण भारत माता की जय के जयकारों से गूंजता रहा।

मौके पर विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि यह समय ही नव वर्ष का सही समय है जब चारों तरफ नयापन है ऐसा लगता है कि मनुष्य के साथ प्रकृति जानवर पशु पक्षी सभी नववर्ष मना रहे हैं ।चारों तरफ उत्साह एवं उमंग का वातावरण है। आज हम विक्रम संवत 2081 में प्रवेश कर रहे हैं। यह हमारे लिए सांकृतिक गौरव तथा समृद्धशाली सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है। भारतीय संस्कृति में ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन से सृष्टि की रचना की शुरुआत की थी।

जिला संयोजक कुंदन यादव एवं सह संयोजक केशव माधव ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य समृद्धि और खुशियों की कामना की.

हिन्दुस्थान समाचार /त्रिलोकनाथ

/चंदा