आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक स्कूली बच्ची की मौत,दुसरा घायल
पूर्वी चंपारण , 27 जून (हि.स.)। जिले में पीपरा थाना क्षेत्र के सरीयतपुर गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक दूसरा बच्चा घायल हो गया।
पुलिस के मुताबिक दोनों स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गरज के साथ गिरे ठनका की चपेट में आ गये। मरने वाली बच्ची सरीयतपुर गांव निवासी ललन साह की 9 वर्षीय श्रृति कुमारी बतायी गयी है। जो सरीयतपुर खां टोला प्राथमिक विधालय की तीसरी क्लास की छात्रा थी। जबकि घायल दुसरी बच्ची रेशमी बतायी गयी है,जिसका इलाज पीपरा में ही निजी क्लिनिक में चल रहा है।
इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल एचएम पर आरोप लगाया है,कि बारिश शुरू होने के दौरान स्कूल की छुट्टी कर दी। अगर बारिश में बच्चों की छुट्टी नही हुई होती तो यह घटना नही होती। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
हिन्दुस्थान समाचार
/गोविन्द