अग्निपीड़ितो के बीच एसएसबी ने वितरित किये सहयोग राशि

 


पूर्वी चंपारण,04 मई(हि.स.)। जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा गांव में बीते दिन हुए भीषण अग्निकांड में अपना बसेरा खोने वाले अग्निपीड़ितो के बीच एसएसबी ने सहायता राशि वितरित किया।

उल्लेखनीय है,कि 25 अप्रैल को इस गांव में करीब 100 घर जलकर खाक हो गया था।साथ ही तीन मासूम की जलकर मौत हो गई थी। जिसके बाद कई समाजसेवियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढाया। इधर कुल 22 परिवार को कुंडवा चैनपुर एसएसबी के तरफ से दो दो हजार का चेक दिया गया। वही ढाका नगर परिषद अध्यक्ष इम्तियाज अख्तर ने भी अग्निपीड़ितो को 50 पेटिया दी,प्रखंड प्रमुख किरण चौधरी ने 50 गैस चूल्हे पीड़ितो के बीच वितरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/गोविन्द