सीएम के प्रधान सचिव के दौरे का रंग, मुख्य अभियंता के नेतृत्व में टीम ने लिया जायजा
अररिया 07जनवरी(हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार के दौरे के सातवे दिन के बाद किए गए वायदे का रंग दिखाने लगा है।रविवार को फारबिसगंज प्लस टू स्तरीय ली अकादमी उच्च विद्यालय में शैक्षणिक आधारभूत संरचना पटना के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम पहुंची और स्कूल में होने वाले विकास कार्यों को लेकर जायजा लिया।
मुख्य अभियंता के अतिरिक्त जेईई मुकेश कुमार,सिविल साईड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजन कुमार तिरयार,प्रोजेक्ट इंजीनियर सारिक सिराज,सिविल इंजीनियर मो.अफजल इकबाल, स्टीमेटर जानेश्वर प्रसाद,स्कूल के प्रधानाचार्य तेज बहादुर सिंह,शिक्षक ललित कुमार यादव,राजेश कुमार वाल्मीकि,शैलेंद्र झा,राजेंद्र कुमार रजक,सत्यम कुमार,तंजीम आलम,कुणाल कुमार आदि मौजूद थे।अभियंताओं की टीम ने पूरे स्कूल परिसर के साथ खेल के मैदान,छात्रावास की खाली पड़ी जमीन आदि का जायजा लिया।
मौके पर बात करते हुए पटना से आए शैक्षणिक आधारभूत संरचना के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि स्कूल के लिए नया बिल्डिंग के साथ प्लस टू के लिए बिल्डिंग बनना है।कैंपस के डेवलपमेंट को लेकर प्रारूप तैयार किया जा रहा है।क्षतिग्रस्त हुए कमरों का जीर्णोद्धार के साथ खेल के मैदान का जीर्णोद्धार और उसे सुरक्षित बनाने की दिशा में काम किया जायेगा।उन्होंने कहा कि स्कूल के विकास के लिए डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा जाएगा और पूरी प्रक्रिया के बाद स्कूल के डेवलपमेंट का काम किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था और स्कूल का जायजा लेने के बाद खेल के मैदान के बदहाली सहित स्कूल के विकास को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक से भी फोन से बात कर स्कूल के डेवलपमेंट को लेकर बातचीत की थी।1984 बैच के आईएएस दीपक कुमार 1973 में फारबिसगंज के प्लस टू ली अकादमी हाई स्कूल से दस क्लास की परीक्षा पास किया था।उस समय उनके पिताजी फारबिसगंज में ही कोशी प्रोजेक्ट में थे।पुराने दिनों को याद करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री प्रधान सचिव दीपक कुमार ने पिछले रविवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ स्कूल पहुंचे थे।मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी की भी मौजूदगी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा