हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अधिवक्ता संघ ने निकाला आक्रोश मार्च
सहरसा,12 जून (हि.स.)। व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता लीलाधर शर्मा के ऊपर हुए कातिलाना हमला के हमलावरों की गिरफ्तारी नही होने के विरोध में जिला विधिवेत्ता संघ के तत्वावधान में बुधवार को आक्रोश मार्च निकाला गया।निवर्तमान कोषाध्यक्ष आदित्य ठाकुर के नेतृत्व में आक्रोश रैली व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार से लेकर अम्बेडकर चौक तक निकाली गयी।इस आक्रोश रैली मे दर्जनों अधिवक्ताओं ने शामिल होकर लीलाधर शर्मा को उचित न्याय दिलाने के लिए एकजुटता दिखाई।वही अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता एकता जिंदाबाद एवं अधिवक्ता परिवार जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी अविलम्ब हो की मांग की गई।
ठाकुर ने कहा अधिवक्ता दूसरे को न्याय दिलाते हैं। दूसरे को न्याय दिलाने वाले आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।सभी जिला पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए एक सप्ताह के भीतर उचित कारवाई नहीं किये जाने पर अधिवक्ता संघ की ओर से पूरे बिहार में आन्दोलन की बात कही गयी।आक्रोश रैली मे मुख्य रूप से अधिवक्ता शुभद्र झा पप्पू, अजीत कुमार यादव, राधव झा सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा