मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में

 


















सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रस्तावित समृद्धि यात्रा के दौरान आगामी 21 जनवरी को छपरा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार वे सदर प्रखंड कार्यालय परिसर का दौरा करेंगे। यहाँ वे नवनिर्मित जीविका प्रशिक्षण भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का जायजा लेंगे, जहाँ बिहार सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री 'जीविका दीदियों' के साथ सीधा संवाद भी करेंगे और उनके अनुभवों व समस्याओं को जानेंगे।

दौरे के अगले चरण में मुख्यमंत्री बिनटोलिया पहुंचेंगे, जहाँ वे नवनिर्मित पुरुष आईटीआई भवन का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे। इसके अतिरिक्त, जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं और 'प्रगति यात्रा' के दौरान हुए कार्यों का भी बारीकी से अवलोकन कर डिजिटल माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यमंत्री नए बस स्टैंड परिसर में आम जनमानस से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और जनसंवाद करेंगे। जिला प्रशासन इस दौरे को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहा है। सदर प्रखंड से लेकर बस स्टैंड परिसर तक पेंटिंग, सफाई और निर्माण कार्य जोरों पर हैं। स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

​जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि सभी चयनित साइट्स पर कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा जिले के विकास को एक नई गति प्रदान करेगी।

सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एक अस्थाई थाना खोला गया है। पूरे क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए चार स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इसमें जिला पुलिस के साथ-साथ विशेष बलों की तैनाती होगी। भीड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को सादे लिबास में तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री सुरक्षा के विशेष दस्ते के साथ जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से सभा स्थल का निरीक्षण किया है और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर विस्तृत बैठक की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार