शीतलहर के मद्देनज़र पूर्णिया जिला प्रशासन अलर्ट, हुई अलाव की व्यवस्था
पूर्णिया, 28 दिसंबर (हि.स.)।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनज़र पूर्णिया ज़िले में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, पूर्णिया द्वारा जिलेभर में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है तथा आम नागरिकों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है।
जिला प्रशासन ने विशेष रूप से बुजुर्गों, छोटे बच्चों, बीमार व्यक्तियों एवं बेघर लोगों को शीतलहर के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नागरिकों से पर्याप्त गर्म एवं परतदार कपड़े, टोपी, मफलर, दस्ताने और मोज़े पहनने की अपील की गई है। अत्यधिक ठंड के समय, विशेषकर सुबह एवं रात्रि में अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने को कहा गया है। अलाव अथवा हीटर का प्रयोग हवादार स्थानों पर करने तथा बंद कमरों में आग जलाने से परहेज़ करने की सलाह दी गई है।
घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से फॉग लाइट का प्रयोग करने, धीमी गति से वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। ठंड के कारण कंपकंपी, सुन्नता, भ्रम अथवा किसी भी प्रकार की अस्वस्थता महसूस होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने को कहा गया है।
जिला प्रशासन द्वारा रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही आम लोगों से असहाय एवं जरूरतमंदों की सहायता करने का भी अनुरोध किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आमजन केवल मौसम विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहते हुए आपसी समन्वय के साथ शीतलहर से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह