एडीजे चतुर्थ कोर्ट ने एसआई अमित कुमार को 15 जनवरी उपस्थित होने का दिया आदेश
Jan 10, 2024, 18:37 IST
अररिया,10 जनवरी (हि.स.)।अररिया सिविल कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवि कुमार की कोर्ट ने फारबिसगंज थाना में पदस्थापित एसआई अमित कुमार को लूट के एक मामले में लापरवाही बरतने के मामले में बुधवार को तलब किया ।
कोर्ट ने 15 जनवरी को एसआई एवं केस के अनुसंधानकर्ता अमित कुमार को सशरीर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। मामला फारबिसगंज थाना कांड संख्या 1011/23 से संबंधित है। एडीजे चतुर्थ कोर्ट ने एसपी अररिया को पत्र प्रेषित कर केस के अनुसंधानकर्ता अमित कुमार को 15 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द