आदर्श कुमार का नेशनल कबड्डी में चयन होने से बाल भवन परिवार में हर्ष

 


सहरसा, 27 दिसंबर (हि.स.)।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बीएसएसए खेल विभाग, पटना के तत्वावधान में आयोजित बिहार स्टेट स्कूल गेम्स बॉयज़ कबड्डी चैंपियनशिप–2025 अंडर–14 के लिए सहरसा जिले के आदर्श कुमार का नेशनल के लिए चयन होने से जिले एवं बाल भवन परिवार में हर्ष का माहौल है।

यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है। चयन सूची के अनुसार आदर्श कुमार पिता: गजेंद्र शर्मा, विद्यालय का नाम – लक्ष्मी प्रसाद अंधी देवी मध्य विद्यालय आरन (वर्ग 8) का चयन लेफ्ट कॉर्नर पोजीशन के लिए किया गया है। आदर्श कुमार बाल भवन सहरसा में नियमित रूप से कबड्डी विधा में 1 वर्ष से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जहाँ उन्हें खेल तकनीक शारीरिक फिटनेस एवं अनुशासन का व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।आदर्श कुमार की इस उपलब्धि पर बाल भवन के किलकारी परिवार एवं सहपाठियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन का परिणाम बताया है।

यह चयन अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।बाल भवन सहरसा बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।आदर्श कुमार की सफलता इसी प्रयास का प्रत्यक्ष उदाहरण है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार