अभाविप का छात्राओं के बीच सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत
अररिया 08 अगस्त(हि.स.)।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फारबिसगंज नगर इकाई के द्वारा गुरुवार को प्लस टू भगवती देवी गोयल गर्ल्स हाई स्कूल में छात्राओं के बीच सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।अभाविप के जिला सह सदस्यता प्रभारी आकाश श्रीवास्तव के द्वारा छात्राओं से सदस्यता शुल्क लेकर सदस्यता रसीद काटकर शुरुआत किया गया।
मौके पर आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सदस्यता अभियान में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और ऐसे विश्व स्तर के छात्र संगठन से नए छात्र और छात्रा बड़ी संख्या में जुटकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि प्लस टू के छात्राओं ने बड़ी संख्या सदस्यता रसीद कटवाया।श्री श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद साल के सभी दिन रचनात्मक रूप से कार्य करती है।
सदस्यता अभियान कार्यक्रम नगर प्रमुख प्रिंस कश्यप के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रिंस कश्यप ने कहा की विधार्थी परिषद छात्राओं को सदस्य बनाने के साथ - साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी लगातार कॉलेज कैंपस में कार्य कर रही है।मौके पर नगर कोषाध्यक्ष आदित्य झा एवं नगर सह मंत्री आयुष भगत ने कहा कि अभाविप का नई सदस्यता लक्ष्य दस हजार है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी