दस दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का रविवार को हुआ समापन
सहरसा,14 जनवरी (हि.स.)। शहर के पटेल मैदान में 4 जनवरी से चल रहे दस दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का रविवार को समापन हो गया।
समापन समारोह में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त प्रयास से आयोजित खादी मेला का समापन सफलतापूर्वक हुआ।दस दिनों तक लगातार लोगों में खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
सहरसा के पटेल मैदान में आयोजित इस मेले में 10 दिनों की कुल बिक्री करीब 1 करोड़ 10 लाख की हुई।मेले के दो अंतिम दिन शुक्रवार और शनिवार को खूब भीड़ देखने को मिली। यह मेला बिहार के बुनकरों, कारीगरों व हस्तशिल्पियों के उत्पाद को मंच देता है। इस मेले से कारीगरों व बुनकरों की एक विशिष्ट पहचान बनी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द