सामुदायिक रसोई के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 1लाख 61हजार 540 व्यक्ति हो रहे लाभांवित : वैभव चौधरी
सहरसा, 07 अक्टूबर (हि.स.)।
जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत अभियान को लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में मिडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नवहट्टा, महिषी, सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर, बनमा ईटहरी में समेकित रूप से 32 पंचायत के 214396 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इनके लिए वर्तमान में कुल 149 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है।संचालित सामुदायिक रसोई के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 161540 व्यक्ति लाभांवित हो रहे हैं।बाढ़ प्रभावित परिवार जो किसी कारण से सामुदायिक रसोई तक आने में असमर्थ है ऐसे परिवारों को जिला प्रशासन की प्रतिबद्ध टीम द्वारा सुखा राशन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया लगातार जारी है।अभी तक 27087 फूड पैकेट्स का वितरण किया जा चुका है।
डीएम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कुल 26299 पॉलीथिन शीट्स का वितरण किया गया है।पीएचईडी द्वारा सामुदायिक रसोई के निकट स्वच्छ पेयजल के लिए दो टैंकर कार्यशील किया गया है। कुल एक सौ अस्थाई शौचालय, 30 चापाकलो एवं दो वाटर पंप की व्यवस्था की गयी है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो से संबंधित प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के निवारण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त टीम निरंतर प्रतिबद्ध है।वर्तमान में प्रभावित अंचलों में कुल नौ स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा अभी तक कुल तीन सौ क्विंटल पशु चारा उपलब्ध कराया गया है। पथ प्रमंडल विभाग द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से संबंधित नौ सड़कों का मरम्मती कार्य पूर्ण कर लिया गया है।ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा द्वारा 19 क्षतिग्रस्त सड़कों एवं सिमरी बख्तियारपुर द्वारा सात क्षतिग्रस्त सड़कों का संधारण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में नगर निगम द्वारा प्रभावित क्षेत्र में तीन पानी का टैंकर एवं दो चलंत शौचालय का संचालन किया जा रहा है। विद्युत प्रमंडल सहरसा द्वारा बाढ़ से क्षतिग्रस्त 125 बिजली के पोल एवं विद्युत प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर द्वारा 28 बिजली के पल का पुनर्निर्माण कराया गया है।साथ ही छह किलोमीटर दूरी के बीच बिजली के तार का मरम्मत कराया गया है। उन्होंने बताया कि पानी कम होने से लगभग 50 हजार बाढ़ प्रभावित लोग अपने घरों की ओर लौट गए हैं। मौके पर जिला आपदा पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी,जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार