जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में डूबने से दो बच्चों की मौत

 






सहरसा,13 अप्रैल (हि.स.)।जिले के पतरघट व सलखुआ थाना क्षेत्र में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है।पतरघट थाना क्षेत्र के कपसिया गांव निवासी सअनि रविन्द्र कुमार पासवान का 15 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार का शनिवार को कपसिया शीतलपट्टी नदी में स्नान करने के क्रम में पानी में डूबने से मौत हो गई।

मृतक रिशु कुमार वर्ग 9 का छात्र था। मधेपुरा में रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार को घर आया था। शनिवार की शाम मधेपुरा वापस चला भी जाता। पिता रविन्द्र पासवान बेगूसराय में सअनि के पद पर कार्यरत है। मां पिंकी कुमारी म.वि.कपसिया में शिक्षिका है।वे शनिवार को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में जेल कॉलोनी सहरसा गई थी।

रिशु कुमार अपने कई दोस्त के साथ गांव से कपसिया शीतलपट्टी नदी में स्नान करने गया था।स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।डूबते देख दोस्तों द्वारा हल्ला करने पर लोगों ने नदी में शव को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन एक घंटे बाद शव मिला। परिजन द्वारा थाना को डूबने की सूचना दिये जाने पर पुनि अजय कुमार पासवान पहुंचकर पुलिस वाहन से पीएचसी पतरघट पहुंचाया। जहां पीएचसी प्रभारी डाक्टर बबीता कुमारी ने मृत घोषित कर दिया।

दूसरी घटना सलखुआ थाना के मोबारकपुर पंचायत की है, जहां पनपिया पोखर में डूबने से ज्योतिष ठाकुर के तीन वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालक की मां गेहूं काटने खेत गई थी। मृत बालक भी मां के पीछे पीछे चला गया था।जाने के क्रम में पनपिया पोखर के पास पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में डूब कर मर गया। जानकारी मिलने के बाद लाश को पानी से निकाल अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जनता महादलित संघ जिला महासचिव अशोक राम ने शोकाकुल परिवार के प्रतिसंवेदन व्यक्त कर अंचल प्रशासन से अनुग्रह अनुदान राशि मुहैय्या करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा