जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सखीवन स्टाप सेन्टर संचालनार्थ टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

 




सहरसा,31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई।जिसमें टास्क फोर्स के सभी सदस्यों के द्वारा भाग लिया गया। इसमें सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालनार्थ कर्मियों के स्वीकृत बल तथा वर्तमान में कार्यरत बल की समीक्षा करते हुए रिक्त पदों पर शीघ्र नियोजन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

सखी वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसके सुचारू संचालन के संबंध में चर्चा करते हुए इसके प्रचार प्रचार हेतु कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र में करने के निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सखी वन स्टॉप सेंटर में पैरामेडिकल स्टाफ की प्रतिनिधि हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया। ताकि पीड़ित महिलाओं को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही सखी और स्टाफ केंद्र संचालन के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्य योजना बनाने दिए के लिए केंद्र प्रशासक को निर्देशित किया गया।

बैठक में सिविल सर्जन,जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास निगम एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा